पहला सामूहिक विवाह एवं पांचवां परिचय सम्मलेन, दिल्ली व् एनसीआर क्षेत्र
प्रिय बंधुवर,
दिल्ली अग्रहरि वैश्य समाज द्वारा दिल्ली व् एनसीआर क्षेत्र के सहयोग से पहला सामूहिक विवाह एवं पांचवां परिचय सम्मलेन दिनांक 26 मई 2019 को अग्रसेन भवन, डी ब्लॉक, अशोक विहार फेज-1, दिल्ली-110052 में आयोजित किया जा रहा है। आप सभी सादर आमंत्रित है। इस पुनीत कार्य में सभी का सहयोग प्रार्थनीय है। सहयोग के लिए आप अपना चेक या ऑनलाइन ट्रांसफर "अग्रहरि वैश्य समाज" के नाम सेविंग्स अकाउंट 4172000100237407 पीएनबी IFSC-PUNB0417200 में जमा करके निम्नलिखित पदाधिकारियों में से किसी को भी व्हाट्सएप्प पर सूचित कर सकते हैं :
(1) मनीपाल गुप्ता अग्रहरि – 9311393006
(2) दयाराम गुप्ता अग्रहरि - 9891841907
(3) राजेश गुप्ता अग्रहरि - 9810187473

निवेदक: कार्यकारिणी सदस्य, दिल्ली अग्रहरि वैश्य समाज दिल्ली व् एनसीआर क्षेत्र










अग्रहरि वैश्य समाज दिल्ली (रजि.)


परिवर्तन का सामाजिक-आर्थिक मिशन
किसी भी समाज की सामाजिक व आर्थिक स्थिति के लिए उसका शीर्ष नेतृत्व बहुत महत्त्वपूर्ण होता है। आज़ादी के बाद से हमारे दूरदर्शी बुजु़र्गों ने हमें सकल उन्नति के लिए सार्थक नेतृत्व दिया, समाज को एकजुट किया और दिशा दी; जिससे समाज के प्रगतिशील वर्ग ने उन्नति के शिखर छुए और अपनी पहचान बनाई। हमारे बिरादर कई क्षेत्रों में आगे आए, सामाजिक कार्य किए, धर्मशालाएं बनवाई और सामूहिक विवाह भी आयोजित किए। हम अपने उन सभी दूरदर्शी बुजुर्गों के प्रति नतमस्तक हैं।
हमारे बीच बौद्धिक व आर्थिक सभी प्रकार के संसाधन मौजूद हैं। अग्रहरि वैश्य समाज दिल्ली द्वारा सबकी शक्तियों को एक लय में निर्देशित करने की पहल को समर्थन देने के लिए जागरूक बिरादरों को साधुवाद है। यह तो तय है कि जब मिशन के सामाजिक उद्देश्य गति पकड़ेंगे तो व्यापक स्तर पर लोगों का जुड़ाव होगा और ‘‘संघे शक्ति कलयुगे’’ सामाजिक बदलाव का कारण भी बनेगा।

read more

अग्रहरि वैश्य समाज दिल्ली में आप सभी का स्वागत है |
अग्रहरि वैश्य समाज दिल्ली में आप सभी का स्वागत है |

अग्रहरि वैश्य समाज दिल्ली में आप सभी का स्वागत है |
अग्रहरि वैश्य समाज दिल्ली में आप सभी का स्वागत है |

समस्त वैश्य घटकों के लिए यह बिना मेम्बरशिप वाली व्यवस्था है जिसमें प्रोफ़ाइल रजिस्ट्रेशन व तरुण समाज की प्रामाणिक जानकारी निःशुल्क उपलब्ध है।

समस्त वैश्य घटकों के लिए यह बिना मेम्बरशिप वाली व्यवस्था है जिसमें प्रोफ़ाइल रजिस्ट्रेशन व तरुण समाज की प्रामाणिक जानकारी निःशुल्क उपलब्ध है।

दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ समस्त देश के स्वजातीय बन्धु इस जनगणना रजिस्टर में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। प्राप्त जानकारी के आधार पर भविष्य के कार्य क्षेत्र तय किए जाएंगे ।

दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ समस्त देश के स्वजातीय बन्धु इस जनगणना रजिस्टर में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। प्राप्त जानकारी के आधार पर भविष्य के कार्य क्षेत्र तय किए जाएंगे ।

अपने प्रतिष्ठानों के प्रोफ़ाइल वेबसाइट पर विज्ञापित करें। आपकी व्यावसायिक गतिविधियां देश भर में निःशुल्क प्रचारित होंगी ।

अपने प्रतिष्ठानों के प्रोफ़ाइल वेबसाइट पर विज्ञापित करें। आपकी व्यावसायिक गतिविधियां देश भर में निःशुल्क प्रचारित होंगी ।

Yellow Pages

Gallery

avsd

दिल्ली प्रदेश अग्रहरि समाज

avsd

दिल्ली प्रदेश अग्रहरि समाज

avsd

दिल्ली प्रदेश अग्रहरि समाज

avsde

दिल्ली प्रदेश अग्रहरि समाज


© 2019 AVSD. All rights reserved | Design by W3layouts.

Developed & Maintained by Swank InfyTech