अग्रहरि वैश्य समाज दिल्ली (रजि.) समाज की युवा ऊर्जा को दिशा दे रही है और निम्नलिखित कार्यक्रमों के द्वारा युवा शक्ति को सामाजिक परिवर्तन की महत्त्वपूर्ण मुहिम से जोड़ रही है |
अग्रहरि मैट्रीमोनियल - समस्त वैश्य घटकों के लिए यह बिना मेम्बरशिप वाली व्यवस्था है जिसमें प्रोफ़ाइल रजिस्ट्रेशन व तरुण समाज की प्रामाणिक जानकारी निःशुल्क उपलब्ध है ।
अग्रहरि घटक की जनगणना - दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ समस्त देश के स्वजातीय बन्धु इस जनगणना रजिस्टर में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। प्राप्त जानकारी के आधार पर भविष्य के कार्य क्षेत्र तय किए जाएंगे ।
निःशुल्क यलो पेज विज्ञापन - अपने प्रतिष्ठानों के प्रोफ़ाइल वेबसाइट पर विज्ञापित करें। आपकी व्यावसायिक गतिविधियां देश भर में निःशुल्क प्रचारित होंगी ।